Invest Smart: नया साल शुरू होने वाला है. ऐसे में फाइनेंशियल प्लानिंग और निवेश की स्ट्रैटजी के लिए ये सबसे अच्छा मौका है. Invest Smart के इस एपिसोड में एडिटरजी की एवनी राजा ने डीएसपी म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ कल्पेन पारेख के साथ इसी पर चर्चा की है.
2024 में निवेशकों के लिए सलाह देते हुए कल्पेन पारेख ने कहा कि लंबी अवधि के लिए निवेश करने से ज्यादा लाभ होता है. मार्केट में उतार-चढ़ाव होता रहता है, इसलिए अच्छे-बुरे दोनों दिनों के लिए तैयार रहें. कल्पेन ने निवेशकों से अनुशासित बने रहने के लिए कहा.
इक्विटी एलोकेशन को रीबैलेंस करने संबंधी सवाल पर कल्पेन ने कहा कि अगर एसेट एलोकेशन में ऊंच-नीच है तो रीबैलेंसिंग करें. मानकर चलिए कि आपके पोर्टफोलियो में एसेट एलोकेशन 70:30 होना चाहिए, 70% इक्विटी और 30% नॉन-इक्विटी में, लेकिन वह 80:20 हो गया है. तो ये मौका है कि आप अपने पोर्टफोलियो को रीबैलेंस कर लें.
कल्पेन ने आगे कहा कि हमारे पोर्टफोलियो में कुछ ऐसी कंपनी होती हैं जो खराब परफॉर्म कर रही होती हैं तो आपअपने पोर्टफोलियो की क्वालिटी में सुधार कर लें.
कल्पेन ने साल 2023 की अपने सबसे बड़ी सीख भी शेयर की. उन्होंने कहा कि मार्केट हमारे मूड के हिसाब से नहीं चलता. भविष्यवाणियों से बचें और अनुशासित रहें.
ये भी देखें: तेज़ी के दौरान निवेशक प्रॉफिट बुक करें या निवेश जारी रखें? नीलेश शाह से जानें