Invest Smart: पैसों का निवेश करते समय ये सवाल सामने आता है कि कहां निवेश करें? शेयर मार्केट में या म्यूचुअल फंड या फिर फिक्स्ड डिपॉजिट में? कहां निवेश करने से ज्यादा रिटर्न मिलेगा और कहां पैसा सुरक्षित रहेगा. इस सबके लिए ज़रूरी होती है फाइनेंशियल प्लानिंग. कुछ लोग तो अपने पैसे को मैनेज कर लेते हैं लेकिन कुछ लोग फाइनेंशियल एडवाइजर रखना पसंद करते हैं. लेकिन इनका चुनाव कैसे करना है, यह जानना भी ज़रूरी है.
Invest Smart के इस एपिसोड में हमने लैडर 7 फाइनेंशियल एडवाइज़रीज के फाउंडर सुरेश सदागोपान के साथ इस बात पर चर्चा की है कि आपको फाइनेंशियल एडवाइजर चुनना चाहिए या नहीं, और अगर हां तो इसके क्या फायदे हो सकते हैं.
Invest Smart: SIP में करने जा रहे हैं निवेश? जान लें ये ज़रूरी बातें