Invest Smart: शेयर बाज़ार में तेजी के बीच निवेशक जोरदार मुनाफ़ा तो कमाते ही हैं, लेकिन ये तेजी कब गिरावट में बदल जाये, कह नहीं सकते. ऐसे में ये ज़रूरी हो जाता है कि निवेश से पहले कुछ सावधानियां बरती जाएं. इन्वेस्ट स्मार्ट के इस एपिसोड में, फाइनेंशियल एक्सपर्ट फ़िरोज़ अज़ीज़ ने शेयर मार्केट में जारी तेजी के दौरान निवेश मैनेज करने पर चर्चा की है.
प्रॉफिट बुकिंग करने संबंधी सवाल पर अज़ीज़ ने इंडिविजुअल इक्विटी एलोकेशन पर आधारित सलाह दी. उन्होंने कहा कि जिनके पास इक्विटी में 80 फीसदी से ज्यादा का निवेश है तो प्रॉफिट बुकिंग पर विचार कर सकते हैं और 50 फीसदी से कम एलोकशन होने पर बुकिंग न ही करें, तो अच्छा होगा.
साथ ही फ़िरोज़ अज़ीज़ ने शुरुआती निवेशकों के लिए सलाह देते हुए कहा कि फ्लेक्सी-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड से शुरुआत करें. इसके बाद लार्ज व मिड कैप, कॉन्ट्रा व डिविडेंड में निवेश करने पर विचार करें. मौज़ूदा निवेशकों के लिए अज़ीज़ ने सलाह दी कि निवेश के लिए ऐसे सेक्टर चुनें जो 4 महीने में आगे न बढ़ें.
ये भी देखें: फाइनेंशियल एडवाइजर की लें मदद या खुद करें रिसर्च? ऐसे करें तय