Invest Smart: ऐसे बहुत से लोग हैं जो नौकरी की शुरुआत में सेविंग्स पर फोकस न कर लग्ज़री ज़रूरतों को पूरा करते रहते हैं. एक सर्वे में ये सामने भी आया था कि 50 साल से अधिक उम्र वाले ज्यादातर लोगों को रिटायरमेंट के बाद की ज़िंदगी के लिए समय पर बचत न करने का अफसोस है. रिटायरमेंट प्लानिंग करने से आपको भविष्य की चिंता करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है. 'Invest Smart' के इस एपिसोड में अवनी राजा ने ट्रांसेंड कैपिटल के डायरेक्टर कार्तिक झवेरी के साथ रिटायरमेंट प्लानिंग से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की है.