Invest Smart: अपने भविष्य को संवारने के लिए ये ज़रूरी होता है कि आप सही समय पर निवेश की शुरुआत कर दें. वहीं निवेश करने से पहले सोच-समझकर प्लानिंग करना भी ज़रूरी है. इन्वेस्ट स्मार्ट के इस एपिसोड में, रुपी विद ऋषभ (Rupee With Rushabh) के फाउंडर, ऋषभ देसाई (Rushabh Desai) ने बताया है कि पहली बार म्यूचुअल फंड निवेशकों को कैसे निवेश करना चाहिए.
ऋषभ देसाई ने सलाह दी है कि पहली बार निवेश करने वालों को चीज़ों को आसान रखना ज़रूरी है. उन्होंने कहा है कि मार्केट में एंट्री के लिए निवेशक लार्ज कैप और निफ्टी 500 फंड्स जैसे शुद्ध इंडेक्स फंड से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि रिस्क की एवरेजिंग के लिए बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स पर भी विचार कर सकते हैं.
ऋषभ देसाई ने जोखिम कम करने के लिए एक संतुलित पोर्टफोलियो बनाए रखने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम रिटर्न नहीं, रिस्क को मैनेज कर सकते हैं. हर निवेश को अपनी रिस्क टॉलरेंस के अनुसार एलोकेशन एडजस्ट करना चाहिए.
ये भी देखें: तेज़ी के दौरान निवेशक प्रॉफिट बुक करें या निवेश जारी रखें? नीलेश शाह से जानें