Invest Smart: फेस्टिव सीज़न चल रहा है और दिवाली आने में भी कुछ ही दिन बचे हैं. रौशनी के त्योहार दिवाली पर खुशियां तो मनायें ही, साथ ही अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो का भी मूल्यांकन करें. Invest Smart के इस विशेष दिवाली एपिसोड में, फाइनेंशियल एक्सपर्ट रौनक ओंकार ने बताया है कि कैसे निवेशक मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव से निपट सकते हैं और बुद्धिमत्तापूर्ण निवेश कर सकते हैं.
ओंकार ने इस एपिसोड में एसेट एलोकेशन को समझने, व्यक्तिगत लक्ष्यों के मुताबिक आपको कितना पैसा शेयरों में और दूसरे एसेट्स में लगाना है, पर जोर दिया. साथ ही निवेशकों से मार्केट की वोलैटिलिटी को आदत में शामिल करने के महत्व पर भी जोर दिया. जो लोग इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं, वो 5 साल से अधिक समय के लिए निवेश करने पर विचार करें.
जो लोग पहली बार निवेश कर रहे हैं, उनके लिए रौनक ने सलाह दी कि वो बिना सोचे- समझे और इंस्ट्रूमेंट्स के बारे में बिना जाने निवेश न करें. उन्होंने कहा कि नए निवेशक सोशल मीडिया पर चलने वाली मार्केट संबंधी अफवाहों के आधार पर फैसले न लें. एडवाइजर्स की सलाह लें और इक्विटी निवेश से संबंधित वोलैटिलिटी के बारे में अच्छे से समझ लें.
सोने में निवेश के बारे में रौनक ओंकार ने लंबी अवधि के लिए गोल्ड में निवेश के महत्व पर भी जोर दिया.
Invest Smart: इस दिवाली क्या हो निवेश करने की स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट से जानें