Invest Smart: सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स निवेशकों के बीच काफी लोकप्रियता हो रहे हैं. पिछले पांच महीनों में इस कैटेगरी में 14,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.
इन्वेस्ट स्मार्ट के इस एपिसोड में, प्लान अहेड वेल्थ एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ विशाल धवन ने सेक्टोरल फंड्स से संबंधित रिस्क फैक्टर्स के बारे में और निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य ज़रूरी बातों के बारे में बताया है.
थिमैटिक/ सेक्टोरल फंड्स एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है जो अर्थव्यवस्था के विशिष्ट क्षेत्रों, जैसे- बैंकिंग, टेलीकॉम, FMCG, फार्मास्युटिकल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करता है. धवन का कहना है कि जब भी शेयर बाजार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो थिमैटिक फंड्स लोकप्रिय हो जाते हैं. इसलिए निवेशकों को अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि वे किसी विशेष थीम या सेक्टर को क्यों खरीद रहे हैं. निवेशकों को निवेश का निर्णय लेते समय अपनी स्किल्स और रिस्क टॉलरेंस के बारे में पता होना चाहिए.
धवन के अनुसार, थिमैटिक फंड में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये उसी सेक्टर के स्टॉक में किए गए निवेश की तुलना में बेहतर रिटर्न देगा.