Invest Smart: मौज़ूदा वित्त वर्ष खत्म होने वाला है और 1 फरवरी को बजट भी पेश होने वाला है. इसके साथ ही अब जल्दी ही इनकम टैक्स रिटर्न भरने का नया सीजन भी शुरू होने वाला है. हर कोई विशेषकर वो लोग जो टैक्स स्लैब में आते हैं, टैक्स बचाने का हरसंभव प्रयास करते हैं. अभी दो प्रकार की टैक्स रिजीम होने से कई टैक्सपेयर्स के बीच कन्फ्यूजन है कि कौनसी रिजीम का चुनाव करना चाहिए और किस रिजीम में ज्यादा फायदा है. Invest Smart के इस एपिसोड में अवनी राजा ने डेलॉइट इंडिया की पार्टनर आरती रावते से इसी पर विस्तार से चर्चा की है.
आरती रावते ने पुरानी और नई टैक्स रिजीम के बीच स्विच करने को लेकर कहा कि नौकरीपेशा लोगों के लिए, दोनों व्यवस्थाओं के बीच स्विच करना आसान है. वहीं, गैर-नौकरीपेशा लोगों के पास एक रिजीम से दूसरी रिजीम में स्विच करने का ऑप्शन नहीं है. इसलिए काफी सोच-विचार करना ज़रूरी है.
Invest Smart: फाइनेंशियल एडवाइजर की लें मदद या खुद करें रिसर्च? ऐसे करें तय