Invest Smart: शेयर बाज़ार में तेजी के बीच निवेशक जोरदार मुनाफ़ा तो कमाते ही हैं, लेकिन ये तेजी कब गिरावट में बदल जाये, कह नहीं सकते. ये सवाल सबके सामने होता है कि इस तेज़ी की लहर से कैसे निपटना चाहिए? इन्वेस्ट स्मार्ट के इस एपिसोड में, हम इस ज़रूरी प्रश्न पर विचार करेंगे और जानेंगे कि कोटक महिंद्रा AMC के एमडी, नीलेश शाह ने निवेश मैनेजमेंट पर क्या कहा है.
शाह ने कहा कि आप मार्केट से ये उम्मीद नहीं कर सकते कि वो आपको लगातार शानदार रिटर्न ही मिले. उन्होंने कहा कि बाज़ार का रिटर्न कभी भी लीनियर नहीं होता. शाह ने लंबी अवधि के निवेश करने की सलाह दी.
नीलेश शाह ने स्मॉल और मिड कैप सेगमेंट में निवेश संबंधी चिंताओं के बारे में भी बात की. शाह ने लॉन्ग-टर्म लचीलेपन, खासकर बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान व्यवस्थित दृष्टिकोंण की सलाह दी.
नए इक्विटी निवेशकों के लिए, शाह ने फंड सलेक्शन की अनिश्चितता से निपटने के लिए इंडेक्स फंड से शुरुआत करने की सलाह दी. इस बीच, स्टॉक पिकिंग करने वालों के लिए, उन्होंने कहा कि बेहतर रिटर्न के लिए अनुशासित और अच्छी तरह से रिसर्च करके ही निवेश करें.
युवा निवेशकों के लिए सलाह देते हुए नीलेश शाह कहते हैं कि नियमित रूप से बचत ज़रूर करें. लंबी अवधि के लिए और अनुशासित रहकर निवेश करें, क्योंकि बाज़ार में तुरंत संतुष्टि नहीं मिलती.
ये भी देखें: शेयर बाज़ार में तेजी के दौरान अपने निवेश को कैसे मैनेज करें