Invest Smart: जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (GIC) ने 'कैशलेस एवरीवेयर' नाम से नई पहल शुरू की है. इसके तहत हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी धारक अब देश के किसी भी हॉस्पिटल में कैश-लेस इलाज करा सकते हैं. Invest Smart के इस एपिसोड में हमने लैडर 7 फाइनेंशियल एडवाइज़रीज के फाउंडर सुरेश सदागोपान के साथ 'कैशलेस एवरीव्हेयर' फैसिलिटी के फायदों के बारे में चर्चा की है.
सुरेश सदगोपान ने कैशलेस सुविधा की तारीफ़ करते हुए कहा कि इससे पॉलिसीधारकों पर बोझ कम होगा. पहले जो अस्पताल बीमा कंपनी के नेटवर्क में नहीं होते थे, उनमें इलाज कराने पर रीइम्बर्समेंट के लिए इंतज़ार करना होता था.
उन्होंने कहा कि कैशलेस फैसिलिटी का पॉलिसीहोल्डर के साथ- साथ इंश्योरेंस कंपनी को भी लाभ मिलेगा. सुरेश सदगोपन का कहना है कि समय के साथ बीमा कंपनियां खर्चों पर नियंत्रण कर सकती हैं.
सुरेश सदगोपन के मुताबिक, "एक बार जब वे (बीमा कंपनी और अस्पताल) सभी संभावित प्रक्रियाओं, अस्पताल में भर्ती होने जैसे समझौते कर लेते हैं, तो उनके लिए खर्चों को नियंत्रित करना बहुत आसान हो जाएगा.”
Invest Smart: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी चाहिए या नहीं? अभी जान लीजिए