Invest Smart: फेस्टिव सीजन चल रहा है और दिवाली आने में भी कुछ ही दिन बचे हैं. इस दौरान निवेशकों को अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो को रिव्यू कर उसे मैनेज करना चाहिए. Invest Smart के इस विशेष दिवाली एपिसोड में, फाइनेंशियल एक्सपर्ट कीर्तन शाह ने बताया है कि अपने निवेश पोर्टफोलियो को कैसे मैनेज करना चाहिए.
जैसा कि दिवाली से पहले घरों की साफ-सफाई की जाती है, वैसे ही कीर्तन शाह भी निवेश पोर्टफोलियो के ओवर-डायवर्सिफिकेशन को मैनेज करने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि निवेशकों को मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ावों को ज्यादा गंभीरता से न लेकर उस पर फोकस करने के लिए कहा है जो उनके हाथ में है.
इस एपिसोड में शाह ने पोर्टपोलियो के ओवर-डायवर्सिफिकेशन से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि निवेशकों को बहुत ज्यादा स्टॉक्स और म्युचुअल फंड्स में निवेश नहीं करना चाहिए.
शो में दिवाली के दौरान दी जाने वाली गिफ्ट्स को लेकर भी बात हुई. शाह ने कहा कि इस दिवाली अपने प्रियजनों के लिए स्टॉक, म्युचुअल फंड जैसे फाइनेंशियल गिफ्ट्स दें.
Invest Smart: इस फेस्टिव सीजन में कैसे करें स्मार्ट शॉपिंग