अगर आपने बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) के FPO में पैसा लगाया है, तो आप इसे विड्रॉल भी कर सकते हैं. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इसकी परमिशन दी है. दरअसल पतंजलि की तरफ से भेजे गए एक SMS की वजह से यह फैसला लिया गया है. सेबी ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Ruchi Soya Success Story: दिवालिया कंपनी Ruchi Soya ने निवेशकों को कैसे किया मालामाल! आज बंद होगा FPO
सेबी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि, एंकर निवेशकों को छोड़कर सभी निवेशकों और बोलीदाताओं को अपनी बोली वापस लेने का विकल्प दिया जाएगा. निकासी के लिए विंडो 28 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च, 2022 को उपलब्ध होगी.
सेबी ने बताया कि, पतंजलि आयुर्वेद के उपयोगकर्ताओं के पास रुचि सोया के FPO में निवेश करने के लिए कुछ अवांछित संदेश जा रहे हैं. सेबी ने प्रमुख बैंकिंग प्रबंधकों को सभी निवेशकों को SMS से सावधान करते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि Patanjali ने अपने उपयोगकर्ताओं को रुचि सोया के FPO में पैसा लगाने के लिए एक SMS भेजा था, जिसमें लिखा था कि, पतंजलि परिवार के सभी प्रिय सदस्यों के लिए अच्छी खबर. पतंजलि ग्रुप में निवेश का अच्छा मौका. पतंजलि समूह की कंपनी- रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खुदरा निवेशकों के लिए फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) ओपन किया है. इश्यू 28 मार्च 2022 को बंद हो जाएगा. यह प्राइस बैंड 615-650 रुपये प्रति शेयर में उपलब्ध है, यानी बाजार मूल्य पर लगभग 30 फीसदी की छूट. आप अपने डीमैट खाते में अपने बैंक/ब्रोकर/एएसबीए/यूपीआई के माध्यम से शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं."
इसके अलावा सेबी ने भेजे गए SMS का हवाला देते हुए रुचि सोया को निवेशकों को सावधान करते हुए समाचार पत्रों में एक विज्ञापन जारी करने के लिए कहा है.