Investsmart: निफ्टी और सेंसेक्स के उतार-चढ़ाव भरे दौर में लोगों का रुझान स्मॉलकैप और मिडकैप की तरफ बढ़ा है. ऐसे कई लोग हैं जो अब छोटे और मिडकैप में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, लेकिन उनके मन में कई सवाल हैं. जैसे क्या है स्मॉलकैप और मिडकैप में इन्वेस्ट करने का सही समय है और इसमें किस तरह की सावधानी बरती जाएं. तो चलिए हमारे पास हैं आपके सभी सवालों के जबाव. बता रहे हैं इस क्षेत्र के एक्सपर्ट फ़िरोज़ अज़ीज़...
आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी सीईओ फ़िरोज़ अज़ीज़ का कहना है कि इस रैली पर लंबे समय से कोई ध्यान नहीं दे रहा था, लेकिन इसका मौजूदा मूल्यांकन बेहतर हैं.
विशेष रूप से स्मॉलकैप पर, उनका कहना है कि स्मॉलकैप फंड में अभी भी अच्छी खासी संभावना है. हालांकि, वह इसको लेकर सावधान जरूर करते हैं, फ़िरोज़ अज़ीज़ का कहना है कि स्मॉलकैप के लिए सही फंडहाउस और सही फंड चुनना बहुत महत्वपूर्ण है और जो निवेशक इस क्षेत्र में निवेश करते हैं उन्हें अल्पावधि में 10%-15% की गिरावट के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.
बढ़ते बाजार में निवेश की रणनीति
अपने परिसंपत्ति आवंटन पर कायम रहें
अपना एसआईपी जारी रखें
अपने वर्तमान निवेश को बनाए रखें
इक्विटी में तेजी को देखते हुए अपने पोर्टफोलियो को पुनर्संतुलित करें
एकमुश्त राशि का निवेश 3-4 किस्तों में किया जा सकता है