Apple iPhone 15: ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) ने भारत के अपने तमिलनाडु स्थित प्लांट में iPhone 15 बनाना शुरू कर दिया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन अगले कुछ हफ्तों में नए डिवाइस की डिलीवरी करने की तैयारी कर रही है. तमिलनाडु के पास अपनी श्रीपेरंबुदूर फैसिलिटी में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप प्लांट ने iPhone 15 की नेक्स्ट जेनरेशन के लोकल प्रोडक्शन में तेजी लाना शुरू कर दिया है.
बता दें कि आईफोन 14 की लॉन्चिंग के एक महीने बाद इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू हुई थी, लेकिन इस बार iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग लॉन्च के पहले ही शुरू हो गई है. आईएएनएस की न्यूज़ के मुताबिक, एपल अगले महीने इंटरनेशनल लेवल पर आईफोन 15 के लॉन्च होते ही तमिलनाडु प्लांट में बने आईफोन 15 को डिस्ट्रीब्यूट करना चाहता है. इसका मतलब है कि इस बार भारत में बने आईफोन 15 दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: टेक कंपनियों में सबसे ज्यादा छंटनी, 2022 से 40% ज्यादा लोगों ने गंवाई नौकरी
रिपोर्ट के मुताबिक, एपल के अन्य प्रोडक्ट सप्लायर पेगाट्रॉन कॉर्प (Pegatron Corp.) और विस्ट्रॉन (Wistron Corp.) जल्द ही आईफोन 15 की असेंबलिंग शुरू करेंगे. बता दें कि विस्ट्रॉन-प्लांट अब टाटा ग्रुप के पास चला जाएगा जिसके बाद टाटा ग्रुप भी iPhone 15 बनाएगी. इसके साथ ही फॉक्सकॉन जल्द ही हैदराबाद में एपल के वायरलेस ईयरबड्स 'एयरपॉड्स' भी बनाने वाली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने अपने हैदराबाद स्थित प्लांट के लिए 400 मिलियन डॉलर के निवेश को मंज़ूरी दे दी है.