Arvind and Company IPO Listing: शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसीज (Arvind and Company Shipping Agencies) के शेयरों की मार्केट के कमजोर रहने के बावजूद भी आज बुधवार को शानदार लिस्टिंग हुई है. अरविंद एंड कंपनी के शेयर की एंट्री NSE SME पर 80 रुपए के भाव पर हुई है. यह आईपीओ के 45 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 77.77 फीसदी ज्यादा है.
लिस्टिंग के बाद भी अरविंद एंड कंपनी का शेयर 84 रुपए के अपर सर्किट पर पहुंच गया. हाालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और फिलहाल ये 82 रुपए पर है.
शिपिंग कंपनी ने 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच 14.74 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन किया था. यह आईपीओ 385.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के आईपीओ में 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 32 लाख 76 हजार शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था. आईपीओ में ऑफर फॉर सेल का हिस्सा नहीं था. अरविंद एंड कंपनी के आईपीओ में एक लॉट में 3000 शेयर शामिल थे.
ये भी पढ़ें: मामाअर्थ के आईपीओ का इंतज़ार हुआ खत्म, 1700 करोड़ रुपए जुटाने का है प्लान
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इश्यू से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
कंपनी के प्रमोटर्स में अरविंद कांतिलाल शाह, विनीत अरविंद शाह, पारुल अरविंद शाह और चिंतन अरविंद शाह शामिल हैं. इस कंपनी की स्थापना साल 1987 में हुई थी जिसका मुख्यालय गुजरात के जामनगर में स्थित है. कंपनी का मुख्य काम किराए पर टग्स और बार्जेज मुहैया कराना है. शिपिंग के लिए कंपनी के पास कार्गो बार्जेज, फ्लैट टॉप बार्जेज. क्रेन माउंटेड बार्जेज, हॉपर बार्जेज मौजूद है. इसके अलावा कंपनी मेंटनेंस से जुड़ी सर्विसेज भी मुहैया कराती है.
बता दें कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 8.41 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3.47 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था.
ये भी पढ़ें: जल्द आने वाले आईपीओ की लिस्ट; टाटा टेक समेत जान लें इन कंपनियों के नाम