IPOs this week: इस हफ्ते ये आईपीओ जमकर करायेंगे कमाई, मामाअर्थ समेत ये कंपनियां हैं लिस्ट में

Updated : Oct 30, 2023 14:53
|
Editorji News Desk

Upcoming IPO List: शेयर मार्केट में लिस्टिंग से पहले कंपनियों को पहले अपना आईपीओ लाना होता है. आईपीओ के तहत तमाम निवेशक इसमें पैसा लगाते हैं. इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है. अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो इन कंपनियों की लिस्ट ज़रूर चेक कर लें.

1. सेलो वर्ल्ड लिमिटेड IPO

सेलो वर्ल्ड लिमिटेड का IPO (Cello world IPO) आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. रिटेल निवेशक इस आईपीओ में 1 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. यह आईपीओ पूरे तरीके से ऑफर फॉर सेल है. कंपनी इस IPO के लिए एक भी फ्रेश इश्यू जारी नहीं करेगी. IPO का प्राइस बैंड 617रु.- 648 रु. प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी के IPO का 50% यानी आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा है. कंपनी के शेयर 9 नवंबर को  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे.

इस IPO के जरिए कंपनी ₹1,900 करोड़ जुटाना चाहती है जिसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर 29,320,987 शेयर बेचेंगे.

2. होनासा कंज्यूमर लिमिटेड IPO 

बेबीकेयर, स्किन केयर और ब्‍यूटी सेगमेंट में बड़ा ब्रांड बन चुकी मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्‍यूमर प्राइवेट लिमिटेड (Honasa Consumer Private Limited) 31 अक्टूबर को आईपीओ लाने का प्लान कर रही है. ये आईपीओ 2 नवंबर तक खुला रहेगा. एंकर निवेशक इस IPO में आज यानी 30 अक्टूबर से बोली लगा सकेंगे. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 308 रुपये से 324 रुपये है. मामाअर्थ के इस आईपीओ में 365 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे.

3. ट्रान्सटील सीटिंग टेक्नोलॉजीज IPO

आज यानी 30 अक्टूबर 2023 को एसएमई ट्रान्सटील सीटिंग टेक्नोलॉजीज (Transteel Seating Technologies) का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है. आप 1 नवंबर 2023 तक ही इसमें निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 67 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर है. 

4. वृंदावन प्लांटेशन IPO

वृंदावन प्लांटेशन (Vrundavan Plantation) का आईपीओ आज यानी 30 अक्टूबर को खुलेगा. इसमें आप 1 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे. इसका प्राइस बैंड 108 रु. प्रति शेयर होगा. यह 15.29 करोड़ रु. का फ्रेश इश्यू है. 

5. मिश डिजाइंस IPO

मिश डिजाइंस (Mish Designs) का IPO बोली के लिए 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के दौरान खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 122 रु. प्रति शेयर है. ये 9.76 करोड़ रु. का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है.

6. SAR टेलीवेंचर IPO

SAR टेलीवेंचर IPO एसएमई आईपीओ है जो कि 1 नवंबर से 3 नवंबर के दौरान खुलेगा. यह 24.75 करोड़ रु. का बुक बिल्ट इश्यू है. यह पूरी तरह से 45 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रु. से 55 रु. प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

7. बाबा फूड प्रोसेसिंग IPO

बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ (Baba Food Processing IPO) भी एसएमई आईपीओ है. ये IPO 3 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा. यह 33.00 करोड़ रु. का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें केवल फ्रेश शेयर जारी होंगे. इसका प्राइस बैंड 72 रु. से 76 रु. प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें: जल्द आने वाले आईपीओ की लिस्ट; टाटा टेक समेत जान लें इन कंपनियों के नाम
 

IPO

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study