Iran Visa Free Facility: ईरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री फैसिलिटी का ऐलान किया है. नई दिल्ली में ईरानी दूतावास ने एक बयान में कहा है कि भारतीय पर्यटक 15 दिनों तक ईरान में वीजा फ्री ट्रैवल कर सकेंगे. सिर्फ उन पर्यटकों को इसका फायदा मिलेगा जिनका मकसद सिर्फ़ ईरान घूमना होगा और वे एयर ट्रैवल यानी हवाई मार्ग से ईरान जायेंगे.
ईरानी दूतावास की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'अगर कोई पर्यटक ईरान में 15 दिन से ज्यादा ठहरना चाहता है या 6 महीने में एक से ज्यादा बार ईरान आना चाहता है तो उसे दूसरे तरह का वीजा लेना होगा. उन्हें भारत में द इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान इन इंडिया के प्रतिनिधियों से ज़रूरी वीजा लेना होगा.
गौरतलब है कि परमाणु प्रोग्राम बंद न करने की वजह से ईरान पर पश्चिमी देशों ने कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं. इसका सीधा असर उनके कारोबार पर पड़ रहा है. ऐसे में गिरती अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए ईरान ने दिसंबर 2023 में भारत सहित 28 देशों के पर्यटकों के लिए वीजा फ्री टूरिज्म का ऐलान किया. भारत के अलावा ब्राजील, मैक्सिको, जापान, पेरू, इंडोनेशिया, क्यूबा, ट्यूनीशिया, सिंगापुर और तंजानिया के लोग ईरान की इस वीजा फ्री ट्रैवल पॉलिसी का फायदा उठा सकेंगे.
पिछले कुछ महीनों में ईरान से पहले वियतनाम, थाइलैंड और श्रीलंका ने भी भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री एक्सेस की फैसिलिटी दी है.
ये भी देखें: 2027 तक 10 करोड़ भारतीय हो जाएंगे रईस, गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में दावा