ट्रेन में रिजर्वेशन ना मिलने की दिक्कत से निपटने के लिए रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अलग से ऐप शुरू किया है. IRCTC की वेबसाइट पर ही यह ऐप उपलब्ध कराया गया है.
अगर आपको अचानक से यात्रा करना है तो इस ऐप के जरिए घर बैठे ही तत्काल टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. रेलवे के इस ऐप का नाम कंफर्म टिकट है. इस एप पर तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: कौन है अंबानी परिवार की नई बहू कृशा? जानें- उनके परिवार के बारे में सबकुछ
बता दें कि, ऐप में कि अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर सीट खोजने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी. एक साथ संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध तत्काल टिकट का ब्योरा यहां मिल जाएगा. यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है. जिसमें यात्रा करने के लिए जरूरी जानकारी पहले से ही सेव करने की सुविधा है. इससे टिकट बुकिंग के लिए समय की बर्बादी नहीं होगी.
सुबह 10 बजे जैसे ही तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होगी अपने सेव डाटा के माध्यम से टिकट की बुकिंग हो जाएगी. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करते ही टिकट बुक हो जाएगा. हालांकि, टिकट वेटिंग भी हो सकता है और कन्फर्म भी.
ऐप का नाम जरूर कन्फर्म टिकट रखा गया है, लेकिन तत्काल टिकट में भी बर्थ की उपलब्धता पर ही सीटें मिलेंगी. इस ऐप को IRCTC नेक्सट जेनरेशन मोबाइल एप से भी डाउनलोड किया जा सकता है.