IRCTC ipay App: अगर आप भी IRCTC की वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग करते हैं. तो ये खबर जानना आपके लिए बहुत बड़ी है. दरअसल, IRCTC एक नई सर्विस शुरू करने जा रहा है. जिसके जरिये अगर कोई यात्री IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट कैंसिल कराता है तो रिफंड तत्काल उसके अकाउंट में पहुंच जाएगा. लेकिन इसके लिए आपको IRCTC-ipay पेमेंट गेटवे को इंस्टॉल करना होगा। IRCTC के ipay की खास बात ये है कि ये टिकट बुकिंग में लगने वाले समय को कम करता है और जिससे यूजर्स को जल्द से उनके बैंक अकाउंट में पैसा वापस मिल जाता है.
ये भी पढ़ें| Pakistan में Petrol 24 रुपए तो Diesel 59 रु प्रति लीटर महंगा...टूटे महंगाई के सारे रिकॉर्ड
• इसके लिए सबसे पहले IRCTC ipay App ओपन करें
• इसके बाद अपना IRCTC ID और पासवर्ड डालें
• इसके बाद यात्रा की डेट और डेस्टिनेशन को फिल करें
• अब आपके सामने उस रूट की सभी ट्रेनें दिखाई देने लगेगी
• रेलवे टिकट बुकिंग का पेमेंट करते वक्त आप 'IRCTC iPay' के ऑप्शन को चुनें
• आगे Pay and Book ऑप्शन को चुने
• Credit Card, Debit Card या UPI के जरिए पेमेंट करें
• आपका टिकट तुरंत बुक हो जाता है
• इसका मैसेज आपके मेल और SMS पर मिल जाता है
कई बार ऐसा होता है कि आप टिकट कर लेते हैं लेकिन आपका टिकट वेटिंग में रहा जाता है. फाइनल चार्ट बनने पर ऑटोमेटिकली आपका टिकट कैंसिल हो जाता है, ऐसे में IRCTC ipay के जरिए आपका रिफंड तुरंत आ जाएगा.