IRCTC Food : भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री हमेशा रेलवे में मिलने वाले खाने को लेकर परेशान रहते है. यात्रियों को स्वादिष्ट खाना मिलने में दिक्कत होती है. इसके साथ यात्रियों को इसके ज्यादा पैसे भी देने पड़ते है. अब इसी चीज़ को मद्देनजर रखते हुए देश के सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने एक पहल की है. भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ मिलकर नई योजना पर काम शुरू किया है. दोनों ने मिलकर रेल यात्रियों को "इकोनॉमी मील्स" मुहैया कराने का काम शुरू किया है. इस योजना के अंतर्गत सिर्फ 20 रुपये में साफ-सुथरा, स्वादिष्ट, क्वालिटी खाना यात्रियों को पेश किया जा रहा है. आपको बता दें,
इकॉनमी मील्स में 2 तरह के मील बेचे जा रहे हैं. जिसमें इकोनॉमी मील की कीमत 20 रुपये और स्नैक मील की कीमत 50 रुपये रखी गई है. ये मिल खासतौर पर जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध होने वाला है.
इकॉनमी मील्स में 2 तरह के मील बेचे जा रहे हैं. जिसमें इकोनॉमी मील की कीमत 20 रुपये और स्नैक मील की कीमत 50 रुपये रखी गई है. ये मिल खासतौर पर जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है.
देश के इन रेलवे स्टेशन पर मिल रहे है मिल जिसमें हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुंताकल, तिरुपति, राजमुंदरी, विक्राबाद, पकाला, नांदयाल, पूर्णा, औरंगाबाद रेलवे स्टेशनों हैं. आईआरसीटीसी ने इसको लेकर अपने X हैंडल पर एक वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया है.