IRCTC Train Ticket Booking: अगर आप ट्रेन में सफर करना चाहते हैं और तत्काल टिकट (tatkal ticket) लेना है तो आपको टाइमिंग की समझ जरूर होनी चाहिए. दरअसल होता यूं है कि टिकट बुकिंग शुरू होते ही सीट खत्म हो जाती है. क्योंकि लाखों लोग एक साथ IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल टिकट के लिए इंतजार करते हैं.
तत्काल टिकट की बात कोई छुपा हुआ राज तो नहीं है. यहां भी खूब भीड़ होती है. दरअसल तत्काल टिकट लेने के लिए आपको बहुत स्मार्ट होना पड़ता है. फेस्टिव सीजन में ज्यादातर लोग तत्काल टिकट बुक करने के दौरान चूक जाते हैं. तो आईए हम आपको बताते हैं आप कैसे आसानी से तत्काल में कंफर्म टिकट पा सकते हैं.
- IRCTC की वेबसाइट/ऐप पर लॉग-इन करें
- तय समय से 1 मिनट पहले करें लॉग-इन
- देर से लॉगिन करने से भी हो सकती है समस्या
- सबसे पहले IRCTC के वॉलेट में पैसे डाल लीजिए
- my profile option में एक मास्टर लिस्ट तैयार करनी होगी
- यहां आप हर यात्री की डिटेल भरकर उसे रेडी कर दीजिए
- IRCTC के वॉलेट में डाले गए पैसों का इस्तेमाल करें
- बुकिंग शुरू होने के बाद आपका समय बचता है
- पेमेंट करें और अपना ई-टिकट प्राप्त करें
- AC तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे
- Sleepar Class की बुकिंग 11 बजे होती है शुरू