IRM Energy IPO: कैडिला (Cadila) के सपोर्ट वाली गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM एनर्जी लिमिटेड 18 अक्टूबर को अपना IPO यानी पब्लिक इनिशियल ऑफरिंग लॉन्च करने वाली है. यह इस महीने का पहला आईपीओ होगा. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस IPO के जरिए कंपनी 545.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, एंकर बुक 17 अक्टूबर को एक दिन के लिए ओपन की जाएगी. रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 20 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 31 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें: जल्द आने वाले आईपीओ की लिस्ट; टाटा टेक समेत जान लें इन कंपनियों के नाम
IRM एनर्जी लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹480-₹505 प्रति इक्विटी शेयर रखा है. IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 29 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा.
यह पूरी तरह से फ्रेश IPO है, जिसके लिए कंपनी 1.08 करोड़ शेयर जारी करेगी. कंपनी के प्रमोटर या अन्य निवेशक अपने शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए नहीं बेच रहे हैं. इसलिए आईपीओ खर्चों को छोड़कर पूरे इश्यू की आय कंपनी को जाएगी.
IRM एनर्जी लिमिटेड के IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है.
ये भी पढ़ें: निवेशकों के लिए अच्छी खबर, ये सरकारी कंपनी दे सकती है 1 शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड