Tech Mahindra: अक्सर आप सुनते होंगे कंपनी में लोगों की छटनी हो रही है. या फिर कंपनी ने लोगों को हायर करना बंद कर रखा है. लेकिन इन सब के बीच IT कंपनी टेक महिंद्रा से अच्छी खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की बड़ी टेक कंपनियों (Job) में से एक टेक महिंद्रा अगले 1 साल में 20 हजार से अधिक भर्तियों की योजना पर काम कर रही है.
News 18 में छपी खबर के मुाबिक टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सीपी गुरनानी (Managing Director and CEO CP Gurnani) ने कहा कि हम अगले एक साल में लगभग 20,000 लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में टेक महिंद्रा के साथ 1 लाख 64 हजार लोग काम कर रहे हैं, हम अब से बारह महीने में 1 लाख 84 हजार लोगों की स्ट्रेंथ पर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें: Elon Musk: YouTube की तरह Twitter पर भी होगी कमाई! मस्क ने किए कई बदलाव
बता दें IT कंपनी टेक महिंद्रा में नौकरी छोड़ने की दर भी पिछली तिमाही में 22 फीसदी से घटकर 20 फीसदी हो गई. इसका मतलब यह कि यहां साल-दर-साल एट्रिशन में भी गिरावट देखी जा रही है.