ITR Filing Last Date: आज 31 जुलाई 2023 आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख है. इस समय सीमा से चूकने वाले लोग बाद में भी आईटीआर दाखिल कर सकते हैं, लेकिन उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा और 5 हजार रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा. दरअसल, सरकार इस बार इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख को एक्सटेंड करने के मूड में नहीं है. इसीलिए आपको आज ही अपना ITR भर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: टैक्स बचाने के लिए महिलाऐं इन योजनाओं में कर सकती हैं निवेश, बच जायेंगे लाखों रुपए
आईटीआर भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है. सैलरीड व्यक्ति को अपने नियोक्ता (Employer) से फॉर्म 16, बैंकों, कंपनियों, म्यूचुअल फंड और अन्य ऐसी संस्थाओं से फॉर्म 16ए लेना चाहिए जहां राशि निवेश की गई है. इसके अलावा, किसी व्यक्ति को बचत बैंक खातों, फिक्स्ड डिपॉजिट और ऐसे निवेशों से मिले ब्याज के लिए बैंकों से सर्टिफिकेट, साथ ही स्टॉकब्रोकर और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से कैपिटल गेन बेनिफिट डिटेल्स जुटानी होंगी.
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है लेकिन प्रोसेस नहीं पता? यहां जानें तरीका
1. सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाइए.
2. उसके बाद यहां अपने पैन कार्ड की मदद से रजिस्टर या लॉग इन करें
3. अब आपको कुछ डिटेल्स भरनी होंगी, जैसे- असेसमेंट ईयर, आईटीआर फॉर्म का नंबर, आईटीआर का टाइप और आप टैक्स ऑनलाइन जमा कराएंगे या ऑफलाइन
4. अगर आप सैलरीड व्यक्ति हैं तो आपको ये सारी डिटेल अपने फॉर्म16 पर मिल जाएंगी
5. सारी डिटेल्स भरने के बाद आपका स्टेटस पूछा जाएगा. जैसे- आप इंडिविजुअल के लिए आईटीआर फाइल कर रहे हैं या किसी फर्म या पार्टनरशिप फर्म के लिए
6. इंडिविजुअल कैटेगरी में आईटीआर दाखिल करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन आएंगे- आईटीआर-1 और आईटीआर-4
7. ये दोनों ही फॉर्म आम तौर पर वो लोग भरते हैं जिनकी सालाना इनकम 50 लाख रुपये तक होती है
8. आईटीआर-1 ऑप्शन वालों को अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन, ग्रॉस टोटल इनकम, टैक्स छूट की जानकारी, टैक्स भरने की जानकारी, टैक्स की देनदारी की जानकारी भरनी होती है.
9. आईटीआर-4 ऑप्शन वालों को ऊपर बताई सभी जानकारी के साथ डिस्क्लोजर्स भी भरने होते हैं.
10. आखिर में आपको अपने आईटीआर को वेलिडेट करना होता है. इसके लिए आप आधार बेस्ड ओटीपी की मदद ले सकते हैं
11. इसके लिए आपका आधार कार्ड फोन पैन कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: साल 2030 तक 70 फीसदी बढ़ेगी देश की प्रति व्यक्ति आय, टॉप पर रहेगा ये राज्य
ये भी पढ़ें: यात्रियों को जल्द टिकट के पैसे लौटाएगी गो फर्स्ट, NCLT से मांगी अनुमति