Jansen Huang : कभी रेस्टोरेंट में बतौर वेटर का काम करने वाले हुआंग कैसे बने अरबों डॉलर के धनी ?

Updated : May 30, 2024 18:47
|
Editorji News Desk

Bloomberg Billionare Index : दुनिया के टॉप अमीरों की ब्लूमबर्ग लिस्ट के हिसाब से 205 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस अब पहले नंबर पर आ गए हैं. 203 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर बर्नार्ड अर्नाल्ट और 202 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर एलन मस्क है. लेकिन 100 अरब डॉलर क्लब में इस बार जेनसेन हुआंग भी शामिल हुए है ,जेनसेन हुआंग का रुतबा तेजी से बढ़ रहा है और उनकी कामयाबी को भी सराहा जा रहा है, क्योंकि एक समय वेटर का काम करने वाले हुआंग ने 100 अरब डॉलर नेटवर्थ के आंकड़े को छुआ है. 

इस क्लब में अब 15 ऐसे अरबपति हैं, जिनका नेटवर्थ 100 अरब डॉलर से ऊपर है। इनमें अंबानी-अडानी भी शामिल हैं. जेनसेन के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है. इस साल वह सबसे अधिक कमाई करने में मार्क जुकरबर्ग को काफी पीछे छोड़, नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए हैं. 

हुआंग ने कमाई करने में मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ा 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जेनसेन हुआंग 101 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें स्थान पर हैं. इस साल अब तक उन्होंने अपनी नेटवर्थ में 56.8 अरब डॉलर जोड़े है.

दूसरे नंबर पर Michael Dell हें. इस साल डेल की नेटवर्थ में 44.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इनके पास 123 अरब डॉलर की संपत्ति है। मार्क जुकरबर्ग अब कमाई की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस साल इनकी कमाई 40.7 अरब डॉलर रही और ये दुनिया के चौथे नंबर के रईस हैं. दुनिया के पहले नंबर के रईस जेफ बेजोस केवल 27.7 अरब डॉलर जोड़ सके हैं.

कौन हैं जेनसेन हुआंग

जेनसेन हुआंग एक कंप्यूटर प्रोसेसर और एआई टेक्नोलॉजी की कंपनी एनवीडिया के चेयरमैन हैं. हुआंग ने 1993 में कंपनी की शुरुआत की और 1999 में पहली ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट पेश की. हुआंग एक समय Denny’s रेस्टोरेंट में बतौर वेटर भी काम किया करते थे. लेकिन, आज इनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है. हुआंग ताइवान के मूल निवासी हैं. 1963 में ताइवान के ताइनान में पैदा हुए उसके बाद हुआंग का परिवार पहली बार थाईलैंड में रिलोकेट हुआ, जब वह पांच साल के थे. नौ साल के होने तक दोनों भाई चाचा के साथ रहने के लिए टैकोमा, वाशिंगटन चले गए थे और आज अरबों डॉलर की कंपनी कड़ी कर दी

 

NVIDIA

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study