Japan’s TDK Corp: कोरोना महामारी के बाद एपल जैसी कई बड़ी कंपनियां चीन के बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करना चाहती हैं. जैसा कि, भारतीय अर्थव्यवस्था काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और विदेशी रेटिंग एजेंसियों ने भी इंडियन इकोनॉमी को अच्छी रेटिंग्स दी हैं, तो ऐसे में इन कंपनियों का भारत की अर्थव्यवस्था पर भरोसा मजबूत हुआ है. इसी कड़ी में जापान की कंपनी टीडीके कॉरपोरेशन (TDK Corporation) भी शामिल हो गई है.
बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, जापान की इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाने वाली कंपनी टीडीके कॉरपोरेशन एपल आईफोन की लिथियम आयन बैटरी सेल का निर्माण करेगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टीडीके कॉरपोरेशन देश में असेंबल किए गए आईफोन को पावर देने के लिए भारत में बैटरी सेल की मैन्युफैक्चरिंग करेगी. इससे चीन को बड़ा झटका लग सकता है.
इन बैटरी सेल की सप्लाई एपल के ली-आयन बैटरी असेंबलर, सनवोडा इलेक्ट्रॉनिक्स (Sunwoda Electronics) को की जाएगी. यह कपंनी पहले से ही देश में काम कर रही है और वर्तमान में दुनिया भर के अलग-अलग बाज़ारों से सेल का आयात करती है.
बता दें कि टीडीके ने साल 2005 में ली-आयन बैटरी और सेल निर्माता हांगकांग स्थित एम्पेरेक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Amperex Technology Ltd) का अधिग्रहण किया था. कंपनी ने हाल ही में हरियाणा में ली-आयन बैटरी के अन्य सेल बनाने को एक इकाई स्थापित करने के लिए जमीन खरीदी थी. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के एक्स पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, इससे करीब 1000 लोगों को नौकरी मिलेगी.
ये भी देखें: आईफोन मेकर Foxconn भारत में करेगी ₹13 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश, इतने लोगों को मिल सकती है जॉब