लंबे समय से बंद चल रही एविएशन कंपनी Jet Airways एक बार फिर से आमसान की बुलंदी नापने को तैयार है. इसी कड़ी में कंपनी को गृह मंत्रालय की तरफ से अहम सुरक्षा संबंधी मंजूरी भी मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद, इसके जल्द ही कॉमर्शियल उड़ानें शुरू करने की उम्मीद है. यह एयरवेज अगले कुछ महीनों में कमर्शियल उड़ान संचालन दोबारा शुरू करने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: Indian Rupee-Dollar: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लेवल पर गिरा रूपया, 1 डॉलर के लिए खर्च करने होंगे इतने रूपये
जालान-कालरॉक कंसोर्टियम फिलहाल जेट एयरवेज के प्रमोटर हैं. पहले इस एयरलाइन का स्वामित्व नरेश गोयल के पास था और उन्होंने 17 अप्रैल, 2019 को इसकी अंतिम उड़ान संचालित की थी. अब उम्मीद है कि यह एयरलाइन जल्द कमर्शियल उड़ान शुरू कर पाएगी. बता दें कि, जेट एयरवेज पर 11000 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसकी वजह से कंपनी में आर्थिक संकट पैदा हो गई थी. हालत ये हो गए थे कि कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दी जा रही थी. उसके बाद जेट एयरवेज की उड़ानों को बंद कर दिया गया था.
एयरलाइन ने पिछले गुरुवार को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट प्राप्त करने की दिशा में हैदराबाद एयरपोर्ट से अपनी परीक्षण उड़ान भरी थी. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए को यह साबित करने के लिए यह परीक्षण उड़ान आयोजित की गई थी कि विमान और उसके घटक सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. अब एयरलाइन को एक और उड़ान संचालित करनी होगी, जिसके बाद डीजीसीए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट प्रदान करेगा.