Jio BlackRock: जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक का नया जॉइंट वेंचर, देश को करोड़ों निवेशकों को मिलेगा लाभ

Updated : Jul 27, 2023 12:29
|
Editorji News Desk

Jio BlackRock: रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) और अमेरिकी इनवेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक ने एक ज्वॉइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया है. इस जॉइंट वेंचर का नाम जियो ब्लैकरॉक (Jio BlackRock) होगा जिसमें दोनों कंपनियों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी. दोनों कंपनियों की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दोनों कंपनियां इसमें 15-15 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश करेंगी. इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी देश में करोड़ों निवेशकों के लिए टेक इनेबल्ड (Tech enabled) और अफोर्डेबल इनवेस्टमेंट सॉल्यूशंस (Investment Solutions) लेकर आएगी. 

जियो को ब्लैकरॉक की इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट (Investment Management), रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management) और टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता, जबकि ब्लैकरॉक को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लोकल मार्केट की समझ और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा.  

ब्लैकरॉक के एशिया-पैसिफिक के चेयरमैन और प्रमुख रैचल लॉर्ड ने कहा कि भारत में अपार संभावनायें हैं. यहां की बढ़ती समृद्धि, जनसंख्या में युवा आबादी का अधिक हिस्सा और इंडस्ट्री में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से यहां के मार्केट को नया आकार मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जियो ब्लैकरॉक भारत के एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में आमूलचूल बदलाव लाने और फाइनेंशियल फ्यूचर को बदलने के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ पार्टनरशिप को लेकर काफी उत्सुक है. 

2018 के बाद ब्लैकरॉक की भारत में वापसी

बता दें कि ब्लैकरॉक ने साल 2018 में भारत से दूरी बना ली थी, लेकिन 5 साल बाद यह फिर से देश में एंट्री कर रही है. बता दें कि हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने डीमर्जर के बाद अपनी सब्सिडयरी रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल का शेयर प्राइस 261.85 रु. तय, जानें पूरी डिटेल

 

Reliance

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study