Jio Financial Services Demerger: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस 'जियो फाइनेंशियल सर्विसेज' के डिमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की कीमत 261.85 रुपए तय हुई है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का प्राइस डिस्कवर करने के लिए आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन हुआ था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर NSE पर सुबह 10 बजे 2580 रुपए पर जाकर सेटल हुआ है, जो कि कल 2,841.85 प्रति शेयर पर था. 2,841.85 रुपए में से 2580 कम करने पर जियो फाइनेंशियल का रेट तय हुआ जो कि 261.85 रुपए था. बता दें कि एनालिस्टों ने अनुमान लगाया था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की प्राइस 160 से 190 रुपए के करीब रह सकती है.
स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग होने तक कंपनी के शेयर में ट्रेडिंग नहीं की जा सकेगी. अगले दो-तीन महीने में इस शेयर की लिस्टिंग हो सकती है. बता दें कि लिस्टिंग होने तक इस शेयर की प्राइस निफ्टी 50 में कॉन्सटैंट बनी रहेगी, यानी कि इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. कंपनी के लिस्ट हो जाने के तीन दिन बाद शेयर को निफ्टी 50 से हटा दिया जाएगा.
बता दें कि डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस की अलग नई कंपनी बन गई है. इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हितेश कुमार सेठी होंगे.
NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को निफ्टी100, निफ्टी200, निफ्टी500 और ऐसे ही 15 अलग-अलग इंडेक्स में शामिल करेगा.