Jio Fin to launch Home & Car Loan: : देश के सबसे अमीर बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की नई नवेली कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस जल्द ही होम लोन और कार लोन जैसे सिक्योर्ड लोन सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. कंपनी पर्सनल लोन और कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स के लिए लोन की पेशकश पहले ही कर चुकी है.
फर्म ने एनालिस्ट्स को अपने हाफ ईयरली यानी 6 महीने के रिजल्ट्स के प्रजेंटेशन में बताया कि भारत में 300 स्टोर्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के अलावा मुंबई में नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा लोगों के लिए पर्सनल लोन लॉन्च किया है. ये सर्विसेज माय जियो ऐप पर उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी का दबदबा, दूसरे नंबर पर रहे गौतम अडाणी
कंपनी लोन अगेंस्ट शेयर्स और छोटे बिज़नेस, सोल प्रोपराइटर और गैर-नौकरीपेशा लोगों के लिए बिज़नेस और मर्चेंट लोन ऑफर करने का भी प्लान कर रही है.
जियो फाइनेंशियल खुद को एक फुल-सर्विस फाइनेंशियल कंपनी बनाना चाहती है. इसके साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों की फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक ऐप डेवलप करने पर भी काम कर रही है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेस ने अपने इंश्योरेंस ब्रोकिंग बिज़नेस के लिए देश की 24 बीमा कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है. वहीं, इसकी पेमेंट्स बैंक डिवीजन ने अपने डिजिटल सेविंग्स अकाउंट और बिल पेमेंट प्रोडक्ट्स को दोबारा लॉन्च किया है. साथ ही कंपनी की योजना डेबिट कार्ड लॉन्च करने की भी है.
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर इन 8 शहरों में लॉन्च हुआ जियो एयर फाइबर, 599 रु. से प्लान शुरू