Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने पेटीएम के साथ समझौते वाली खबरों का खंडन कर दिया है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने साफ कर दिया है कि वो पेटीएम वॉलेट के कारोबार को खरीदने के लिए पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स के साथ कोई बातचीत नहीं कर रही है.
बता दें कि कल JFSL का शेयर 14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसके पीछे का कारण यही खबरें थीं कि जियो फाइनेंशियल पेटीएम का अधिग्रहण करने जा रही है.
JFSL ने देर रात एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "हम स्पष्ट करते हैं कि ये खबरें सिर्फ़ अटकलें हैं और हमारी इस बारे में कोई बातचीत नहीं हो रही है.''
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने जियो फाइनेंशियल से उन रिपोर्टों पर टिप्पणी करने के लिए कहा था जिनमें कहा गया था कि JFSL पेटीएम वॉलेट का बिज़नेस खरीदने के लिए वन97 कम्यूनिकेशन्स के साथ बातचीत कर रही है.
बता दें कि पेटीएम ने भी कारोबार खरीदने जैसी बातचीत से इनकार किया है. इसने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि न तो पेटीएम और न ही इसकी एसोसिएट कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल के साथ किसी प्रकार की बातचीत कर रही है.
क्या है पेटीएम पर RBI की कार्रवाई?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने तत्काल प्रभाव से Paytm की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है. आरबीआई ने 31 जनवरी 2024 को ये आदेश जारी किया. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत नियमों का पालन न करने के चलते ये कार्रवाई की गई.
इसके साथ ही RBI ने कंपनी को यह आदेश भी दिया है कि 29 फरवरी के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड मोड, वॉलेट और फास्टैग में डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही पेटीएम वॉलेट के ग्राहक तब तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक उनका बैलेंस खत्म नहीं हो जाता. 29 फरवरी के बाद इसमें कोई अमाउंट ऐड नहीं हो पाएगी.