Jio Financial Services Listing Date: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार 18 अगस्त को इस बारे में जानकारी दी. पिछले महीने रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिज़नेस 'जियो फाइनेंशियल सर्विसेज' का डीमर्जर हुआ था.
डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की कीमत 261.85 रुपए तय हुई थी. शेयर का प्राइस डिस्कवर करने के लिए 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन हुआ था. बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने तक कंपनी के शेयर में ट्रेडिंग नहीं की जा सकती है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने नोटिस जारी करते हुए कहा, 'एक्सचेंज के ट्रेडिंग सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सोमवार 21 अगस्त 2023 से जियो फाइनेंशिनेंयल सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के इक्विटी शेयरों को लिस्ट किया जाएगा और T ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की लिस्ट में एक्सचेंज पर ट्रांजेक्शन स्वीकार किया जाएगा.
नोटिस में आगे कहा गया कि शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा.
जियो फाइनेंशियल का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट दोनों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लैंडिंग बिज़नस शुरू करने का है. कंपनी इन प्रोडक्ट्स को अपनी सब्सिडियरी कंपनी और जॉइंट वेंचर्स के ज़रिए ऑफर करेगी.
ये भी पढ़ें: डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल का शेयर प्राइस 261.85 रु. तय, जानें पूरी डिटेल