Jio 5G Upgrade Plan: टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) के 61 रुपए के 5जी अपग्रेड प्लान के तहत अब 10 जीबी नहीं, केवल 6 जीबी डेटा ही मिलेगा. टेलीकॉम टॉक (Telecom Talk) की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को कुछ समय पहले अपडेट किया था जिसके बाद इसके तहत 10 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा था. अब इन अपडेट हुए बेनिफिट्स को रिवाइज कर दिया गया है जिसके बाद यूजर्स को केवल 6 जीबी डेटा ही मिलेगा.
इस प्लान के ज़रिए सिर्फ 239 रुपए से कम कीमत वाले 4G प्लान को 5G में अपग्रेड किया जा सकता है. बता दें कि ये अपग्रेड प्लान मौजूदा एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक ही काम करता है. इसकी अपनी कोई वैलिडिटी नहीं है.
बता दें कि जियो ने देश में पिछले साल अक्टूबर महीने में 5जी सर्विस को शुरू किया था जिसके तहत कंपनी ने ये 61 रुपए का 5जी अपग्रेड प्लान लॉन्च किया था.