JioTag: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत में ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस JioTag लॉन्च किया है. जियो टैग की कीमत 2199 रुपए है लेकिन ग्राहक लॉन्चिंग ऑफर में इसे 749 रुपए में खरीद सकते हैं. बता दें कि कंपनी इस डिवाइस को एप्पल के एयरटैग (Airtag) की टक्कर में लाया गया है. एयरटैग की कीमत 3490 रुपये है, जिसका मतलब है कि एप्पल की तुलना में जियो की डिवाइस 2,741 रुपये सस्ती है.
बता दें कि जियोटैग का इस्तेमाल ब्लूटूथ से कनेक्टेड डिवाइस का पता लगाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इससे स्मार्टफोन को भी ट्रैक किया जा सकता है. यूजर्स जियोटैग को अपने वॉलेट, बैग या किसी अन्य पर्सनल आइटम में रख सकते हैं. इस टैग के साथ फ्री में एक केबल और बैटरी भी मिलती है.
एयरटैग में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है. जियोटैग की इनडोर यानी घर में 20 मीटर तक की ट्रैकिंग डिस्टेंस होती है. वहीं, आउटडोर कनेक्टिविटी की बात करें तो ये 50 मीटर तक होती है.
इस जियोटैग का वजन 9.5 ग्राम है और इसे जियो की ऑफिशियल वेबसाइट (Jio.com) के साथ रिलायंस डिजिटल और जियो मार्ट से खरीदा जा सकता है.
JioTag में यूजर्स कम्युनिटी फाइंड फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके ज़रिए यूजर डिस्कनेक्टेड डिवाइस की लास्ट लोकेशन का पता लगा सकते हैं, अगर जियोटैग भी गुम हो जाता है तो वे अपने स्मार्टफोन पर जियोथिंग्स ऐप (JioThings App) के जरिए खोए हुए डिवाइस को रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके बाद जियो कम्युनिटी फाइंड फीचर इस गुम हुए डिवाइस की लोकेशन को सर्च करेगा.