Job in Canada: क्या आप कनाडा में बसने या नौकरी करने का प्लान कर रहे हैं? तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. कनाडा 2025 तक हर साल 5 लाख लोगों को नौकरी देगा. यहां लेबर फोर्स की कमी से अर्थव्यवस्था (economy) को काफी नुकसान पहुंचा है. दरअसल, आजकल कनाडा में काम करने वाले लोगों की कमी हो गई है और ऐसे में वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने यहां एंट्री दे रहा है.
कनाडा की हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर-फिशरीज और ट्रांसपोर्ट सेक्टर (Healthcare, agriculture-fisheries and transport sector) पूरी तरह अप्रवासियों पर निर्भर है. इनमें करीब 10 लाख जॉब वैकेंसी है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में जॉब करने के लिए विदेश से आ रहे अप्रवासियों को उनके इकोनॉमिक कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए देश में परमानेंट रेसिडेंसी (Permanent Residency) भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Meta layoffs: Facebook की पैरेंट कंपनी में होने वाली है छंटनी! हजारों लोगों की नौकरी पर खतरा
कनाडा में करीब 14 लाख भारतीय मूल के लोगों की आबादी है. ये यहां की आबादी का 1.4 फीसदी है. कनाडा में साल 2021 में 4 लाख 5 हजार 999 लोगों को परमानेंट रेसिडेंसी मिली. इनमें से 1 लाख 27 हजार 933 भारतीय थे.