Jobs for Gig Workers in India: देश के ई-कॉमर्स (e-commerce) , रिटेल (Retail), एफएमसीजी (FMCG) और लॉजिस्टिक्स (Logistics) सेक्टर्स में बड़े स्तर पर हायरिंग की तैयारी चल रही है. TeamLease सर्विसेज की हायरिंग आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर तक 7 लाख वर्कर्स को नौकरी दी जा सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि साउथ इंडिया में सबसे ज्यादा हायरिंग हो सकती है, जहां 4 लाख वर्कर्स को नौकरी दी जा सकती है. इसमें भी सबसे ज्यादा 40 फीसदी हायरिंग बेंगलुरु में, 30 फीसदी चेन्नई और 30 फीसदी हैदराबाद में होने की उम्मीद जताई गई है.
ये भी पढ़ें: टाटा स्टील के कर्मचारियों को इस साल मिलेगा 314.70 करोड़ रु. बोनस, इस दिन अकाउंट में आएगी राशि
गिग वर्कर्स (फूड या सामानों की डोर टू डोर सप्लाई करने वाले वर्कर्स) की सबसे ज्यादा डिमांड साउथ इंडिया में है. इसके अलावा टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी गिग वर्कर्स (Gig Workers) की ज्यादा डिमांड है जिनमें कोयम्बटूर, कोचि और मैसूर शामिल हैं.
जबकि सबसे ज्यादा 60 फीसदी नई नौकरियां लास्ट मील डिलीवरी पर्सन के लिए, 30 फीसदी वेयरहाउस ऑपरेशन के लिए और काल सेंटर्स के वर्कर्स के लिए 10 फीसदी होगी. पिछले साल से तुलना करें तो पूरे भारत में गिग जॉब्स 25 फीसदी तक बढ़ी हैं, जबकि दक्षिणी भारत में 30 फीसदी ज्यादा हायरिंग होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: जयपुर, अहमदाबाद से आगरा जाना हुआ आसान, हर दिन मिलेगी फ्लाइट, ये एयरलाइन ऑफर करेगी सर्विस
बता दें कि सोमवार को फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज और फेस्टिवल सीजन को लेकर 1,00,000 नई नौकरी देने का ऐलान किया है.
इंडस्ट्री के रिसर्च के मुताबिक, भारत में उपभोक्ता खर्च 2030 तक 4 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होने की उम्मीद है, जो करीब 10 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ रहा है. हालांकि, ई-कॉमर्स ई-टेल इकोसिस्टम का GMV भी वित्त वर्ष 2023 में 22 फीसदी बढ़कर 60 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें: G20 समिट से पहले दिल्ली मेट्रो ने शुरू की नई फैसिलिटी, इस कार्ड से कर पायेंगे अनलिमिटेड सफर