देश में बेरोजगारी के निराशाजनक आंकड़ों के बीच (Unemployment in India) भारत सरकार ने राहत भरी खबर दी है. सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को नौकरी देगी. पीएमओ के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है. पीएमओ के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया- सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद निर्देश दिया गया है कि अगले डेढ़ साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए.
ये भी देखें- आपके लिए क्या है Best Investment? जान लें यहां...
बता दें कि देश में बेरोजगारी के आंकड़े जहां निराशाजनक रहे हैं, वहीं इस मामले में सरकार भी कई मोर्चों पर घिरती रही है. हाल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बेरोजगारी की स्थिति से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैला दिया है. उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि गुजरात में 3,400 पदों के लिए 17 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया.
वहीं, सत्ताधारी बीजेपी के ही सांसद वरुण गांधी भी सरकार को इस मामले पर घेरते दिखाई दिए थे. वरुण गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि कई क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार के 60 लाख से ज्यादा स्वीकृत पद खाली हैं और बेरोजगारी तीन दशकों में अपने सर्वोच्च स्तर पर है.
शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2021 में घटकर 8.7 प्रतिशत रही. यह आंकड़ा इससे एक साल पहले की इसी समय 10.3 प्रतिशत था. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के एक निश्चित अवधि पर होने वाले श्रम बल सर्वेक्षण से यह जानकारी सामने आई थी.
ये भी देखें- महंगे लोन के बीच इन बड़े बैंकों ने दी खुशखबरी, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
कुल कार्यबल में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत को बेरोजगारी दर (यूआर) कहते हैं. सर्वे के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में महिलाओं (15 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र) में बेरोजगारी दर भी अक्टूबर-दिसंबर 2021 में घटकर 10.5 प्रतिशत रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी समय में 13.1 प्रतिशत थी. यह आंकड़ा जुलाई-सितंबर 2021 में 11.6 फीसदी था.