फेमली फ्रेंडली माना जाने वाला जॉनसन बेबी टैल्कम पाउडर (Johnson & Johnson talcum baby powder) अब मार्केट से पूरी तरह गायब होने जा रहा है. कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट को बंद करने का फैसला कर लिया है. अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में पहले ही बिकना बंद हो चुका जॉनसन बेबी पाउडर साल 2023 से दुनिया के किसी भी देश में नहीं बिकेगा. कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है.
जॉनसन बेबी पाउडर को बंद करने का फैसला क्यों ?
दरअसल, जॉनसन पाउडर को लेकर दावा किया जाता रहा है कि इसके इस्तेमाल से कैंसर (cancer) होने का खतरा बना रहता है. और कैंसर की आशंका वाली रिपोर्ट आने के बाद से कंपनी को भारी नुकसान हुआ था. बेबी टैल्कम पाउडर (talcum based powder)की बिक्री में भारी गिरावट आई थी. हालांकि कंपनी इसे सेफ बताती रही है.
इसे भी पढ़े: Under water metro: देश को मिलने जा रही पहली अंडर वॉटर मेट्रो, इस शहर में जल्द सफर कर पाएंगे लोग
टैल्कम पाउडर से कैंसर होने का खतरा कैसे ?
बता दें कि टैल्क एक नेचुरल मिनरल है, जो पृथ्वी से निकाला जाता है, इसमें सिलिकॉन, मैग्नीशियम, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन होता है. रासायनिक रूप से Mg3Si4O10(OH)2 फॉर्मूला वाला टैल्क एक हाइड्रोस मैग्नीशियम सिलिकेट है, जिसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स (Cosmetics) और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स (personal care products) में होता है. इसका मेन फंशन नमी को सोखना होता है. लेकिन जहां से टैल्क (talc) को माइन करके निकाला जाता है, वहीं से एक सिलिकेट मिनिरल एस्बेस्टस (asbestos) भी निकलता है, जो शरीर को नुकसान पहुंचाता है. और जब टैल्क की माइनिंग की जाती है तो उसमें एस्बेस्टस के मिलने का खतरा रहता है. इसीलिए दावा किया जाता है कि ये कैंसर को जन्म दे सकती है.
अब कंपनी कॉर्न स्टार्च बेस्ड पाउडर बेचेगी
इसी से बचने के लिए अप कंपनी ने टैल्कम पाउडर की जगह कॉर्न स्टार्च बेस्ड पाउडर (corn starch based powder) बेचने का फैसला किया है. कॉर्न स्टार्च एक मिनरल फ्री फूड सब्सटेंस है जो आमतौर पर किचन में पाया जाता है. टैल्कम पाउडर की तरह कॉर्न स्टार्च भी स्किन को ड्राय रखने में मदद करता है और इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं. गौरतलब है कि जॉनसन बेबी पाउडर 1984 से बिक रहा है.