Karnataka invites Elon Musk: कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार ने एलन मस्क को निमंत्रण दिया है कि वह राज्य में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. कर्नाटक के मिनिस्टर फॉर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, इंफ्रास्ट्रक्चर एमबी पाटिल ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा कि उनका राज्य कर्नाटक भारत में टेस्ला के विस्तार के लिए आदर्श गंतव्य है.
उन्होंने कहा कि अगर टेस्ला कर्नाटक में कोई प्लांट शुरू करना चाहती है, तो मैं कहूंगा कि ऐसा करने के लिए कर्नाटक बिल्कुल सही जगह है. पाटिल ने मस्क के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के हब और प्रोग्रेसिव स्टेट के रूप में, कर्नाटक टेस्ला और मस्क के स्टारलिंक सहित अन्य वेंचर के लिए ज़रूरी सुविधाएं प्रदान करने और समर्थन करने के लिए तैयार है.
पाटिल ने कहा, कर्नाटक अगले दशकों में राज्य को आगे बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग 5.0 का हब बनने पर फोकस कर रहा है. इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान टेस्ला और ट्विटर प्रमुख मस्क से मुलाकात की और उन्हें भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility) और तेजी से बढ़ते कमर्शियल स्पेस सेक्टर (Commercial Space Sector) में निवेश के अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मस्क ने कहा कि भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं. मस्क ने कहा- बिजनेस के लिए भारत में किसी भी दूसरे देश से ज्यादा स्कोप है. मैं अगले साल भारत आऊंगा.
मस्क ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ये भी कहा कि इस साल के खत्म होने तक भारत में टेस्ला फैक्ट्री के लिए लोकेशन फाइनल कर ली जाएगी. उन्होंने स्टारलिंक को भी भारत लाने की उम्मीद जताई.