Keshub Mahindra Death: देश के सबसे उम्रदराज अरबपति (billionaire), उद्योगपति आनंद महिंद्रा ( Anand Mahindra) के चाचा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन रह चुके केशब महिंद्रा (Keshub Mahindra) का 12 अप्रैल को निधन हो गया. 99 साल की उम्र में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें: Covid in India: कोरोना से राहत नहीं! एक दिन में 7,830 नए केस दर्ज
हाल ही में जारी फोर्ब्स की 2023 की बिलेनियर्स लिस्ट में उन्हें भारत के 16 नए अरबपतियों में शामिल किया गया था. 1963 में उन्होंने महिंद्रा ग्रुप की कमान संभाली थी और 48 सालों तक कंपनी का नेतृत्व करने के बाद 2012 में उन्होंने चेयरमैन का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद उनके भतीजे आनंद महिंद्रा को ये जिम्मेदारी मिली.