कर्नाटक (Karnataka) में मंदिर के आस-पास और हिंदू मेलों से मुस्लिम व्यापारियों को बाहर रखने के लिए कट्टर हिंदुत्व संगठनों के फैसले पर भारत की दिग्गज महिला बिजनेस टाइकून Biocon Lld. की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) ने सवाल उठाया है.
बड़ी बात यह है कि दिग्गज बिजनसमैन राहुल बजाज के बाद, किसी सामाजिक मुद्दे पर एक महिला बिजनेस टाइकून ने सरकार पर सवाल उठाया है. किरन मजूमदार ने कर्नाटक में फैले धार्मिक विवाद पर ट्विटर पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया जाहिर की है.
उन्होंने लिखा कि, कर्नाटक ने हमेशा समावेशी आर्थिक विकास किया है और हमें इस तरह के सांप्रदायिक बहिष्कार की अनुमति नहीं देनी चाहिए. अगर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन (ITBT) को सांप्रदाइक रंग दिया गया तो यह हमारे वैश्विक नेतृत्व को खत्म कर देगा.
मजूमदार ने अपने ट्वीट में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई से राज्य में जारी धार्मिक विभाजन की समस्या को हल करने की सलाह भी दी है. मजूमदार के सवाल उठाने के उन पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तीखा हमला बोला.
उन्होंने किरण मजूमदार की टिप्पणियों को व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से प्रेरित राय बताया. उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किरण शॉ जैसे लोग अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से प्रेरित राय थोपते हैं. और इसे आईटी/बीटी क्षेत्र में भारत के लीडरशीप के साथ जोड़ते हैं.
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में, विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल जैसे संगठनों ने दक्षिण कन्नड़ और शिवमोग्गा में मंदिर उत्सवों में मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें| Anupam Kher: ‘कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘अनुपम’ भेंट, मिल रहे हैं अनोखे फैन