Kisan Vikas Patra Scheme: अगर आप छोटी बचत योजना (small savings scheme) में निवेश करने की सोच रहें हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल सरकार ने पोस्ट ऑफिस (Post Office) की लोकप्रिय स्कीम किसान विकास पत्र योजना (KVP Scheme) पर ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं. सरकार ने किसान विकास पत्र की ब्याज दर (KVP Intrest rate) 7 % से बढाकर 7.2 % कर दी है जिसके बाद अब 120 महीने यानी की 10 साल की अवधि में ही आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे. पहले ये अवधि 123 महीने की थी.
RBI KYC Guidelines: RBI का तोहफा, अब घर बैठे करा सकेंगे केवाईसी...ये होगा प्रोसेस
आपको बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही सरकार ने पोस्ट ऑफिस और बैंकों की अधिकतर स्माल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरें बढ़ाने के निर्देश दिए थे. पोस्ट ऑफिस की (Kisan Vikas Patra) स्कीम में आप महज 1000 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में इन्वेस्ट किया जा सकता है. खास बात ये है कि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. यहां तक कि किसान विकास पत्र योजना में 10 साल से कम उम्र के नाबालिग का अकाउंट भी खुल सकता है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम में मामूली बढ़त, जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल का आज का भाव