Padma Award 2022: इस बार के पद्म श्री अवार्ड में एक नाम जो काफी चर्चित हो रहा है, वह नाम है कमलेश पंजाबी उर्फ र्यूको हीरा (Ryuko Hira). आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, Padma Award से सम्मानित कमलेश पंजाबी उर्फ र्यूको हिरा (Ryuko Hira) कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Budget 2022: इस बार के बजट में मिल सकते हैं यह तीन तोहफे, आम आदमी को होगा फायदा
जयपुर में जन्मे बिजनेस टायकून कमलेश पंजाबी उर्फ र्यूको हिरा (Ryuko Hira) ने जापान में केवल एक येन से अपना बिजनेस शुरू किया था. र्यूको हिरा (Ryuko Hira) जापान में HMI Hotel Group के मालिक हैं. यह ग्रुप जापान में होटल और रिसॉर्ट की एक विस्तृत श्रंखला चलाता है.
र्यूको हिरा (Ryuko Hira) 1966 में जापान गए थे. लेकिन उनका परिवार 1921 से ही योकोहामा में बिजनेस कर रहा है. इस तरह से उनका परिवार एक सदी से जापान में निवास कर रहा है. कमलेश पंजाबी ने जापानी लड़की से शादी के बाद र्यूको हिरा नाम अपनाया था.
उन्होंने 1991 में HMI Hotel Group की स्थापना की थी. जो जापान में लगभग 60 रिसॉर्ट और व्यावसायिक होटलों का प्रबंधन करता है.