Rents Double in Bengaluru: भारत के सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) कहे जाने वाले बेंगलुरू शहर में फ्लैट का किराया लगातार बढ़ता जा रहा है जिस वजह से यह शहर देश का सबसे महंगा रेंटल प्रॉपर्टी मार्केट बन गया है.
बेंगलुरू शहर में गूगल (Google), अमेजन (Amazon), गोल्डमैन सैक्स ग्रुप (Goldman Sachs) और एक्सेंचर (Accenture) जैसी बड़ी कंपनियों में लगभग 15 लाख से भी ज्यादा लोग काम करते हैं. लोग दूसरे शहरों से भी काम करने के लिए बेंगलुरू आते हैं और किराए के घर में रहते हैं इसलिए यहां किराए के घरों की डिमांड ज्यादा है. बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान अपार्टमेंट सस्ते मिल रहे थे क्योंकि अधिकतर कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम होने लगा था और लोग अपने शहर वापिस चले गए थे. अब दोबारा ऑफिस खुलने लगे हैं तो किराया भी बढ़ने लगा है.
इसके अलावा किराया बढ़ने की एक और वजह ये है कि कोरोना महामारी के दौरान निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई थी जिससे मजदूर अपने घर लौट गए थे। इससे कंस्ट्रक्शन में कमी आई और अब डिमांड के हिसाब से फ्लैट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. जितने भी फ्लैट हैं, उनका किराया बढ़ गया है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले वक्त में किराए में और बढ़ोतरी हो सकती है.