Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस को श्रम मंत्रालय ने दिया 'कारण बताओ' नोटिस, जानें क्या है मामला

Updated : Dec 04, 2023 13:24
|
Editorji News Desk

Air India Express: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस को केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एयरलाइन के केबिन क्रू मेंबर्स रूम शेयरिंग की व्यवस्था से नाखुश हैं. उन्होंने इसकी शिकायत मैनेजमेंट से की थी जिसके बाद ये श्रम मंत्रालय को भेजी गई.

अब श्रम मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस को नोटिस जारी करते हुए इसका जवाब मांगा है. बता दें कि टाटा ग्रुप ने पिछले साल जनवरी में इस एयरलाइन का अधिग्रहण किया था. इसके बाद कंपनी ने कुछ नई पॉलिसी को लागू किया, जो कि अभी समझौता प्रक्रिया में हैं. 

इस नोटिस में आरोप लगाया गया है कि लेबर लॉ के तहत समझौता प्रक्रिया चलने के बावजूद विमानन कंपनी ने सेवा शर्तों में बदलाव क्यों किए हैं. यह इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट्स एक्ट, 1947 की धारा 33 का उल्लंघन है. इस धारा के तहत अगर किसी कंपनी में समझौता प्रक्रिया चल रही हो तो सेवा शर्तें बदली नहीं जा सकती हैं.

पिछले महीने एयर इंडिया एक्सप्रेस एम्प्लाइज यूनियन (AIXEU) ने सिविल एविएशन मिनिस्टर (नागरिक उड्डयन मंत्री) ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर एयरलाइन के केबिन क्रू मेंबर्स की तरफ से की गईं शिकायतें बताई थीं. पहले लेओवर के दौरान केबिन क्रू मेंबर्स को फाइव या फोर स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की जाती थी. लेकिन, अब एक कमरे में दो लोगों के रुकने की व्यवस्था की जाती है.

कंपनी के प्रवक्ता ने पिछले महीने बताया था कि एयर इंडिया और AIX कनेक्ट का एकीकरण की प्रक्रिया जारी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रॉफिटेबल एंटिटी है और एआईएक्स कनेक्ट ( पहले, AirAsia India) घाटे में है. यह दोनों एयरलाइन्स फिलहाल मर्जर की प्रक्रिया में हैं.

 

 

Air India Express

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study