LIC ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के पॉलिसी धारकों को अपने IPO में रियायत पर शेयर देने के मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया है. दरअसल LIC ने चेयरमैन एम आर कुमार के बयान के बाद यह सफाई जारी की है.
LIC ने एक बयान जारी करते हुए यह कहा है कि, यह एक समूह बीमा उत्पाद है और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के पॉलिसीधारक रियायती मूल्य पर शेयर प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं. बता दें कि बीते सोमवार को कुमार ने कहा था कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ग्राहक भी, IPO में पॉलिसीधारकों के लिए उपलब्ध लाभों के लिए पात्र हैं.
हालांकि, LIC ने कहा कि, यह बयान कुमार ने अनजाने में दिया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि LIC के IPO को लेकर बाजार में काफी रुचि और चर्चा है. उन्होंने संकेत दिया कि IPO चालू वित्त वर्ष में ही आएगा.
सरकार ने LIC की 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को लेकर सेबी के मसौदा दाखिल कर चुकी है. इस हिस्सेदारी की बिक्री से 63,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है.