Unclaimed Deposit: बैंकों की तरह LIC में भी पैसे जमा कर भूले लोग, 21,500 करोड़ रुपये का नहीं कोई दावेदार

Updated : Apr 10, 2023 12:45
|
Editorji News Desk

Unclaimed Deposit in LIC: भारतीय रिजर्व बैंक ने अभी कुछ ही दिन पहले अपनी मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के दौरान बैंकों में जमा बिना क्लेम वाली राशि (Unclaimed Deposits) का पता लगाने के लिए एक सेंट्रलाइज़्ड वेब पोर्टल शुरू करने का ऐलान किया. लेकिन आपको बता दें कि बैंकों के साथ- साथ जीवन बीमा निगम (LIC) के पास भी इसी तरह के अनक्लेम्ड डिपॉज़िट पड़े हैं. खुद एलआईसी ने इस बात की जानकारी दी है. एलआईसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उसके पास 21,500 करोड़ रु. की अनक्लेम्ड राशि है जिस पर किसी का कोई क्लेम नहीं है.

बता दें कि एलआईसी के पास सितंबर 2021 तक 21,539 करोड़ रु. का अनक्लेम्ड डिपॉज़िट था. एलआईसी ने यह जानकारी तब दी थी जब वह अपना आईपीओ लेकर आई थी.

अगर आपने भी कभी एलआईसी में पैसा जमा किया था और उसे रखकर भूल गए हैं तो नीचे दी गई प्रोसेस के ज़रिए इसे चेक कर सकते हैं.

1. सबसे पहले LIC की ऑफिशियल साइट पर जायें
2. इसके बाद 'Customer Service' सेक्शन में जायें
3. वहां 'Unclaimed Amount of Policyholders' पर क्लिक करें
4. जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको अलग विंडो मिलेगी जिसमें आपको पॉलिसी से संबंधित कुछ जानकारी भरनी होगी, जैसे- पॉलिसी नंबर, पॉलिसी होल्डर का नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर आदि.  
5. इसके बाद 'Submit' पर क्लिक करें. अब आपको अनक्लेम्ड डिपॉज़िट की जानकारी मिल जाएगी.

कैसे तय होती है ये बिना क्लेम वाली राशि?

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नियमों के मुताबिक, अगर बीमा कंपनी में कोई राशि 10 सालों से बिना घटे- बढ़े और बिना किसी क्लेम के पड़ी रहती है, तो उसे अनक्लेम्ड डिपॉज़िट (वह राशि जिस पर किसी का क्लेम नहीं है) मान लिया जाता है. बता दें कि IRDAI के मुताबिक बीमा कंपनियों के लिए ज़रूरी है कि वे 1,000 रु. या उससे अधिक की अनक्लेम्ड अमाउंट की जानकारी अपडेट रखें.

 

 

LIC

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study