LIC IPO का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. सराकर ने कहा था कि, वह चालू वित्त वर्ष खत्म होने से पहले LIC का IPO लाना चाहती है.
लेकिन मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार LIC का IPO को ओपन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक निवेशकों के लिए यह IPO 10 मार्च को ओपन होगा, और 14 मार्च तक ओपन रहेगा. खबर है कि LIC के इश्यू का साइज 65,000 करोड़ रुपये का हो सकता है.
यह भी पढ़ें: LIC पॉलिसीहोल्डर्स इस महीने के आखिर तक निपटा लें यह जरूरी काम, मिलेगा सबसे बड़े IPO में रिजर्वेशन
LIC IPO को लेकर निवेशकों में खासा उत्सह है, साथ ही वे इसके इश्यू प्राइस के बारे में भी जानने को उत्सुक हैं. चल रहीं अटकलों को मानें तो LIC का इश्यू प्राइस 2000 रुपये से 2100 रुपये के बीच हो सकता है. ऐसे में अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 14,700 रुपये लगाने होंगे. 7 शेयरों का एक लॉट हो सकता है.
बता दें कि, सरकार की ओर से LIC IPO के प्राइस बैंड और ओपनिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में प्राइस बैंड और IPO ओपनिंग डेट को लेकर जो खबरें चल रही हैं वो केवल अटकलों पर आधारित है.