देश के सबसे बड़े LIC IPO की लिस्टिंग कल यानी 17 मई को शेयर मार्केट में होगी. LIC IPO 9 मई को बंद हुआ था. इसे निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पॉस भी मिला है. IPO को अपने आखिरी दिन लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके शेयरों का एलोकेशन 12 मई को हुआ था.
यह भी पढ़ें: Gautam Adani बने सीमेंट कारोबार के किंग! अंबुजा और ACC पर जमाया कब्जा
सरकार ने LIC के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया है. LIC IPO में पॉलिसीधारकों और खुदरा निवेशकों को 889 रुपये और 904 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर मिले हैं. ग्रे मार्केट में LIC IPO का शेयर 90 रुपये से शून्य के स्तर पर आ गया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट में LIC IPO के शेयरों का प्राइस माइनस 20 तक चला गया है.