LIC IPO: सरकार अगले हफ्ते तक SEBI के पास LIC IPO का DHRP (मसौदा कागजात) दाखिल कर सकती है. मसौदा दाखिल करने से पहले सरकार ने देश के अब तक के सबसे बड़े LIC IPO के साइज को कम करके आधा कर दिया है.
सरकार ने Budget 2022 में अपने विनिवेश के लक्ष्य को घटा कर आधे से भी कम दिया है. चालू वित्त वर्ष में सरकार का विनिवेश लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये के बजाय 78 हजार करोड़ का है.
यह भी पढ़ें: बिजनेस से ज्यादा विवादों से रहा है अश्नीर ग्रोवर का नाता, Bharatpe से निकाले जाने की अफवाह
इस फैसले के बाद सरकार LIC में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी को बेचने की पेशकश कर सकती है. अपनी इस पेशकश से सरकार ने 65 हजार से 75 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि , इससे पहले सरकार ने LIC में 10 फीसदी हिस्सेदारी को बेचने के साथ 80 हजार करोड़ रुपये से लेकर 1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया था. सरकार एंकर निवेशक राउंड में करीब 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.
LIC IPO में बीमाधारकों के लिए भी 5-10 फीसदी कोटा रखा गया था. हालांकि IPO का साइज कम होने के बाद अब कम लोगों को इसके शेयर अलॉट होने की संभावना है.